Site icon News Pallete

5 Best Camera phone , price range low to high

फरवरी 2024 के अंत तक अगर आप Best camera phone ढूंढ रहे हैं तो आप सही जगह आये हैं।यहाँ सभी प्राइस range में फ़ोन्स की details हैं।जिनकी price बेसिक से high तक है।

Best Camera Phone-

नए साल में अगर आप ने अपने फ़ोन को बदलने की सोच रहे हैं और अगर आप एक अच्छे कैमरा वाले फ़ोन की तलाश में हैं तो नीचे 5 option हैं,

1.Itel P55-

6.6 इंच 90Hz की Hd डिस्प्ले वाला ये फ़ोन mediatek dimensity 6080 के प्रोसेसर के साथ आता है। इसमे 6 gb के रेम और128 gb के internal storage मिलता है।

Camera-

8 mp का front कैमरा और 50 mp का रियर कैमरा जो ai बेस्ड है। इसकी बैटरी 5000 MaH है जो 18 w की चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।

Price-

इसका प्राइस रेंज 9999 से शुरू होता है जो अलग वैरिएंट के साथ बदल सकता है।

2. Redmi Note13 5g-

6.9 इंच वाली फुल HD वाली एमोलेड डिसप्ले वाला ये 5g फोन मीडियाटेक demensity 6080 SoC प्रोसेसर सपोर्ट के साथ आता है। इसमे 12 gb की रेम और 256 gb की मेमोरी है। 5000 MaH की बैटरी वाला ये फ़ोन 33 w चार्जिंग के साथ उपलब्ध है।

Camera-

इसमे 108 mp ,8 mp ,और 2 mp के ट्रिपल रियर कैमरे और 16 mp फ्रंट कैमरा मिलता है। इसकी कीमत 17999 रुपये है।

3. Realme12 pro plus-

Best Camera phone कैटेगरी में ये फ़ोन काफी पसंद किया जा रहा है। 29999 कीमत का ये फ़ोन 6.7 फुल HD curved एमोलेड डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें  Qualcomm Snapdragon 7s Gen2 SoC प्रोसेसर वाला ये फ़ोन फ्लैगशिप रेंज के फ़ोन है।इसकी परफॉर्मेंस भी तगड़ी है।

5000 MaH वाली बैटरी और 67 W चार्जिंग के साथ ये फ़ोन यूज़र्स को काफी पसंद आ रहा है।

Camera –

इसमे 32 mp का फ्रंट कैमरा मिलता है और 50mp,64 mp और 8 mp का रियर कैमरा मिलता है ।

4. Google pixel 7-

6.3 इंच और 90 Hz की oled डिसप्ले वाला गूगल का ये फ़ोन  Google tensor G2 SoC के साथ आता है। Best Camera फोन  कैटेगरी में  Google का ये फ़ोन 44999 रुपये में मिलने वाले इस फ़ोन में 4279mAh बैटरी आती है।जिसमें 20 W की wired और 20 W की वायरलेस चार्जिंग मिलती है ।

Camera-

10.8 mp के फ्रंट कैमरा और 50mp,12mp के रियर कैमरे वाला ये फ़ोन यूज़र्स को गूगल के भरोसे के साथ मिलता है।

Samsung Galaxy S24 ultra-

1,24,999 price वाले samsung के इस प्रीमियम फ़ोन में 6.8 इंच की 120HZ की QHD एमोलेड डिस्प्ले मिलती है। जो यूज़र्स को प्रीमियम लेवल का डिस्प्ले एक्सपेरिएंस देता है। 12 Gb की रेम और 1TB के internal स्टोरेज वाला ये फ़ोन यूज़र्स की मेमोरी फुल होने की सारी समस्याओं से छुटकारा दिलाता है।

Camera-

इसमे 200mp ,50mp,12mp और 10mp के रियर कैमरा मिलता है जो हर लेवल की फ़ोटो क्लिक करने में सक्षम है।इसमें 12mp का फ्रंट कैमरा भी मिलता है।

अन्य पढ़ें- one plus के धमाकेदार earbuds

Exit mobile version