नई Maruti Suzuki Swift के दमदार माइलेज ने बाजार में मचाई हलचल, कीमत सिर्फ इतनी

Maruti Suzuki Swift 2024-

भारतीय कर बाजार में प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में कुछ कंपनियां प्रचलित हैं जैसे की टाटा ,मारुति सुजुकी ,हुंडई ।इस सेगमेंट में Maruti Suzuki Swift भारतीयों की पहली पसंद है।

कंपनी बहुत जल्दी इस कार का हाइब्रिड वैरिएंट बाजार में लांच करने जा रही है। नई Maruti Suzuki Swift अपने शानदार डिजाइन और फीचर्स के कारण चर्चा में बनी हुई है। कंपनी का दावा है कि इस सेगमेंट में यह कार माइलेज के मामले में बड़ी बड़ी कंपनियों को पीछे छोड़ने वाली है।

पावरफुल इंजन और शानदार परफॉरमेंस-

Maruti suzuki swift

कंपनी ने नई Maruti suzuki swift में 1.2L का 3 सिलिंडर का पेट्रोल इंजन बाजार में उतारा है।इसकी खास बात यह है कि यह 48V की सेल्फ चार्जिंग हाइब्रिड तकनीक से बना है। इस इंजन का पॉवर  82bhp  का है जिसका peak टार्क 108 NM का है। गैसोलीन इंजन के साथ इसका हाइब्रिड वैरिएंट का इंजन भी उपलब्ध है । कंपनी के अनुसार इसका पेट्रोल इंजन 1 लीटर में 23.40 km/Ltr और हाइब्रिड इंजन 1 लीटर में 35 km/ltr का माइलेज देता है।

फीचर्स –

Maruti suzuki swift

नई Maruti Suzuki Swift के फीचर्स की बात करें तो इसमे 9 इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है जिसमे आपके सारे इनफार्मेशन और एंटरटेनमेंट प्रदर्शित होंगे। जो कि Android और iOs दोनो ही ऑपरेटिंग सिस्टम से कनेक्ट हो सकते हैं । नई swift में सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्टाइलिश डिजाइन वाला मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, और नए एचवीएसी(HVAC) कंट्रोल शामिल हैं। इसके अलावा इसमे एक नया  ADAS (Advanced Driver Assistance Systems) फीचर भी हैं, जो गाड़ी की सेफ्टी और ड्राइविंग एक्सपीरियंस को आसान बनाता है ।

नई Swift का लुक होगा शानदार-

Maruti suzuki swift

गाड़ी के front look को एक बड़ी साइज़ की ग्रिल के साथ आकर्षक बनाया गया है। नई Maruti Suzuki Swift के डिजाइन में कुछ बदलाव किए गए हैं जैसे नया क्लैमशेल बोनट, चौड़ा बॉटम स्टांस, एक एलीगेंट शोल्डर लाइन,  डोर हैंडल, रैपअराउंड इफ़ेक्ट वाला ग्लासहाउस, ब्लैक-आउट सी-पिलर, चौकोर टेलगेट, और डुअल-टोन रियर बम्पर ये सभी गाड़ी को बहुत ही आकर्षक बनाते हैं । साइज की बात करें तो यह पहले की तुलना में इस गाड़ी में 15 मिमी लंबी ,30 मिमी ऊंची बनाई गई है लेकिन चौड़ाई को 40 मिमी कम किया गया है।

New Maruti Suzuki Swift price range-

Maruti Suzuki कंपनी ने 2024 के swift के इन वैरिएंट को 8 लाख से 12 लाख तक price range के साथ बाजार में उतारने का फैसला लिया है।इसके हाइब्रिड और नॉन हाइब्रिड वैरिएंट में लगभग 2 से 2.5 लाख रुपये तक का अंतर आ सकता है। यह price range गाड़ी के फीचर्स पर निर्भर करते हैं।

Read more: नए जमाने की Luna बाइक

Leave a Comment