Railway vacancy का इंतजार खत्म हुआ,रेलवे बोर्ड ने 9000 पदों का जारी किया नोटिस

देश भर में हजारों लोग Railway Vacancy का इंतजार कर रहे हैं, अब जाकर उनका इंतजार खत्म हुआ। रेलवे भर्ती बोर्ड ने 2024 के लिए एक नोटिस जारी किया है।जिसमे लगभग 9000 पदों के लिए vacancy आयी है।

Railway vacancy 2024-

रेल मंत्रालय ने 2024 के लिए दूसरी भर्ती का अनाउंस कर दिया है इससे पहले लोको पायलट की वैकेंसी का नोटिफिकेशन जारी हुआ था। हालांकि बोर्ड ने इसे शॉर्ट नोटिस कहा है क्योंकि यह सारी वैकेंसी टेंटेटिव है इनमें अभी और बदलाव संभव है।

Railway vacancy

Level 5 पदों की संख्या-

रेलवे बोर्ड ने अपने नोटिफिकेशन में लेवल 5और लेवल 2 के लिए vacancy जारी की हैं।लेवल 05 में technician Gr1 signal के लिए 1100 पदों की vacancy आयी है।

Age and Education-

Level 05 के लिए उम्र सीमा 18 से 36 वर्ष है। वहीं एजुकेशन की बात करें तो यह ग्रेजुएशन लेवल की vacancy है। मेडिकल B1 स्टैण्डर्ड का लागू होगा।

Level 2 पदों की संख्या-

Ralway vacancy 2024 के इस नोटिस में लेवल 2 में 7900 पदों की vacancy निकली है ।अभ्यर्थियों के लिए यह सुनहरा अवसर है । लेवल 2 में Gr 3 technician के पदों पर आप apply कर सकते हैं।

Age limit level 02 –

लेवल 2 ,ग्रेड 3 के लिए उम्र सीमा 18 से 33 वर्ष है।हालांकि आरक्षण के अनुसार उम्र सीमा में छूट मिलेगी।

 

Important Dates-

Ralway vacancy 2024 के लिए level 2और लेवल 5 के लिए आवेदन दिनांक 09 मार्च से शुरू होगी और 08 अप्रैल 2024 अंतिम दिनांक है। अभ्यर्थियों को तिथि का विशेष ध्यान रखना होगा।

Important dates

अधिक जानकारी के लिए आप अपने RRB की website ओर visit कर सकते हैं।

Read More:अन्य तथ्यों की जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Comment