Fast Tag होगा बंद, 2024 में सरकार ला रही नया सिस्टम

दोस्तों सरकार ने 2024 में Fast Tag बंद करने का निर्णय लिया है । अब टोल टैक्स में लंबी-लंबी लाइन नहीं लगेंगे ,सरकार एक नया सिस्टम जनता के सामने पेश करने वाली है और वह क्या है आईए जानते हैं ।

Fast Tag

Fast Tag

टोल टैक्स में टोल वसूलने के लिए सभी वाहनों में फास्टैग लगाया जाता है जो आरएफआईडी( RFID)सिस्टम के तहत कार्य करता है। जिसमें कोई भी गाड़ी जब भी टोल टैक्स पर पहुंचती है ,तो आरएफआईडी रीडर इसे स्कैन कर लेता है और यूजर के खाते से सीधे टैक्स कट जाता है।

Fast Tag के बदले क्या-

ANPR

सरकार ने 2024 में फर्स्ट टेक को बंद करने का निर्णय लिया है। सरकार Fast Tag के बदले में एक नया सिस्टम लाने जा रही है जिसे जिसे एएनपीआर (ANPR )कहा जा रहा है यह ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रीडर सिस्टम है जो sattelite based सिस्टम है । इसमे हाईवेज में ANPR रीडर कैमरा लगाए जाएंगे जो अलग-अलग लोकेशन में आपकी गाड़ी को ट्रैक करेंगे और आपने कितनी दूरी तय की इसके हिसाब से आपके बैंक अकाउंट से टैक्स कट जाएगा ।

FAST TAG और ANPR अलग कैसे-

दोस्तों गाड़ी की विंडस्क्रीन में Fast Tag कार्ड लगाया जाता है टोल टैक्स पर फास्ट ट्रैक रीडर RFID तकनीक के तहत इस कार्ड को स्कैन करता है और आपके बैंक अकाउंट से पैसे कटते हैं लेकिन ANPR पूरी तरह अलग है, इसमें सैटेलाइट बेस्ड सिस्टम है, जो आपकी कर की नंबर प्लेट को स्कैन करके आपने कितनी दूरी तय की यह तय करेगा इसके लिए टोल टैक्स वाले हाईवेज में ANPR  रीडर कैमरा लगाए जा रहे है।

ANPR के लाभ-

Fast Tag सिस्टम में एक नुकसान ये था कि अगर आपने 2 किमी भी रास्ता तय किया है तब आपको रोड का पूरा टैक्स देना पड़ता है।वहीं कई बार टोल टैक्स प्लाजा में लंबी लाइन भी लग जाती है ।जिससे समय की बर्बादी होती है। ANPR सिस्टम में आप जितनी दूरी तय करेंगे उतना ही टैक्स भरना पड़ेगा ।

ANPR लांच तारीख –

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने इसकी जानकारी राज्यसभा में दी है । ANPR वैसे तो अभी पायलट प्रोजेक्ट है सरकार इसी मार्च  2024 में लॉन्च करने वाली है। संभवत यह अभी कुछ शहरों मे ही शुरू हो और यदि सफल होता है तो यह पूरे देश में लागू हो जाएगा ।

Read more: 2024 में Luna का नया अवतार आपने देखा क्या

 

Leave a Comment