शाहरुख खान की फ़िल्म Dunki होगी OTT पर रिलीज

शाहरुख खान की लेटेस्ट फ़िल्म Dunki अब OTT पर रिलीज होने वाली है ।

थिएटर रिलीज –

21 dec 2023 को शाहरुख की फ़िल्म Dunki थिएटर पर रिलीज हुई थी। शाहरुख खान के लगातार back to back सुपरहिट फिल्मों के बाद आई ए फ़िल्म बॉक्स ऑफिस में कुछ कमाल नहीं दिखा सकी।

किस OTT प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज़ –

Dunki OTT

थिएटर पर रिलीज होने के बाद यह फ़िल्म अब Netflix पर रिलीज होने वाली है ।जी हां फ़िल्म के OTT राइट्स नेटफ्लिक्स के पास सुरक्षित हैं।

Netflix ने अपने ऑफिसियल एकाउंट से जानकारी दी है कि शाहरुख खान स्टारर Dunki फ़िल्म 15 feb को OTT पर स्ट्रीम होगी।

Dunki अन्य स्टारकास्ट –

Dunki

राजकुमार हिरानी द्वारा लिखी और डाइरेक्ट की गई इस फ़िल्म में विक्की कौशल , तापसी पन्नू जैसे बड़े सुपरस्टार भी हैं।

क्या है कहानी-

इस फ़िल्म की कहानी में कुछ दोस्त है जो काम की तलाश में गैरकानूनी तरीके से दूसरे देश मे घुसने की कोशिश करते हैं।उनका ये सफर कितना खतरनाक होता है ये आपको फ़िल्म देख कर पता चलेगा।

Read more: बॉलीवुड का best actor ?

Leave a Comment