Nothing Phone 2a फोन का तहलका,दमदार लुक ने खींचा यूज़र्स का ध्यान,देंखे लांच डेट

Nothing कंपनी ने लांच किया अपना नया फ़ोन । Nothing Phone 2a का दमदार लुक मोबाइल यूज़र्स को काफी पसंद आने वाला है,जिसका क्रेज अभी से दिख रहा है।

Nothing Phone 2a specification-

Nothing Phone 2a

Nothing phone 2a के स्पेसीफिकेशन यूज़र्स फ्रेंडली हैं जिसमे 6.7 inches (17.02 cm); AMOLED डिस्प्ले है। जो 1080×2412 px (394 PPI) के रेसोल्यूशन देता है। डिस्प्ले  bezzel less पंच होल डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है।

इसमे mediatek dimensity 7200 का Octa core (2.8 GHz, Dual Core + 2 GHz, Hexa Core) प्रोसेसर है। 8 जीबी की रैम है।

Battery-

लंबे समय तक यूज़ करने के लिए इसमे 4500 mAh की बैटरी है ,जो 45W की फ़ास्ट चार्जिंग के साथ आती है।

Camera-

इसमे 50 MP Wide Angle Primary Camera ,50 MP Ultra-Wide Angle Camera के रियर कैमरा है इसके साथ ही 32mp का Fhd 30fps रिकॉर्डिंग करने वाला फ्रंट कैमरा है।

Network-

इंडिया में 5G सपोर्ट करने वाला Nothing phone 2a नैनो सिम सपोर्ट करता है।इसकी internal memory 128 GB की है।

Launch date-

Nothing Phone 2a की लांच डेट 5 मार्च बताई जा रही है।इसकी लॉन्चिंग के लिए रणवीरसिंह को ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है।

Price-

Nothing Phone 2a की कीमत को अभी तक जारी नही किया गया है ।फिर भी इसके rumours है कि फ़ोन की कीमत लगभग 34,999 रुपये हो सकती है।

अन्य पढ़ें-  one plus के धमाकेदार earbuds

Leave a Comment