Virat kohli ने सुनाई खुशखबरी,दूसरी बार बने पिता

Virat Kohli को लेकर जो खबरें सामने आ रही थी उन पर से पर्दा उठ  गया है।

Virat Kohli ने दी जानकारी-

Virat Kohli
Virat kohli insta post

Virat kohli को लेकर पिछले कुछ समय से रयूमर्स आ रहे थे यहां तक की एबी डी विलियर्स ने भी अपनी लाइव स्ट्रीम के दौरान गलती से यह जानकारी साझा कर दी थी की विराट कोहली अपनी फैमिली के लिए IndvsEng  टेस्ट सीरीज से बाहर हुए हैं । इस बात पर आज विराट कोहली ने मुहर लगा दी है दरअसल विराट कोहली ने सोशल मीडिया के जरिए एक पोस्ट शेयर किया जिसमें उन्होंने जानकारी दी की 15 फरवरी को अनुष्का शर्मा ने एक बेबी की जन्म दिया है।

Virat Kohli’s Baby Name-

विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर जानकारी साझा करते हुए कहा है की अनुष्का ने एक Baby Boy को जन्म दिया है । उन्होंने New born  baby का  नाम Akaay(अकाय) रखा है । इसके साथ ही विराट ने सभी लोगों को उनकी उनकी निजी जिंदगी प्राइवेसी को सम्मान करना को कहा है साथ ही सभी को धन्यवाद कहा है।

आप सबको तो पता ही है कि इससे पहले विराट की एक बेटी भी है जिसका नाम वामिका है।

अन्य पढ़ें- तीसरे टेस्ट में रोहित का एक और कारनामा

 

Leave a Comment