Nokia g42 5G लांच हुए अभी ज्यादा दिन भी नहीं हुए की यह फ़ोन बाजार से out of stock हो गया है। affordable बजट में आने वाला ये फ़ोन अपने तगड़े फीचर्स के लिए भी लोगों को पसंद आ रहा है।
Nokia g42 5G –
Grey और purple दो कलर वैरिएंट में उपलब्ध ये फ़ोन वैसे तो अभी India में लांच नहीं हुआ है फिर भी इसकी डिमांड हो रही है।दरअसल कम बजट में ऐसे स्मार्टफोन बहुत कम ही मिलते हैं।
Nokia g42 5G फुल स्पेसिफिकेशन –
Qualcomm Snapdragon 480 plus प्रोसेसर के साथ आने वाला ये फ़ोन Octa core (2.2 GHz, Dual Core + 1.8 GHz, Hexa Core) सपोर्ट करता है।
इसमे nano sim और hybrid दोनो प्रकार की सिम लगाई जा सकती हैं। 6 GB Ram के साथ इसमे 128gb की इंटरनल मेमोरी मिलती है जिसे 1TB तक एक्सपैंड किया जा सकता है।
Display –
6.56 इंच की डिस्प्ले का ये फ़ोन 720×1612 px के साथ 90 Htz का रिफ्रेश रेट देता है। side bezzels भी न के बराबर है ।
कैमरा –
Nokia g42 5G ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आता है जिसके रियर कैमरा 50mp का वाइड एंगल कैमरा और 2mp के macro और 2mp का डेप्थ कैमरा मिलता है ।वहीं फ्रंट कैमरा में 8 mp का wide एंगल लेंस मिलता है।
बैटरी –
यूज़र्स की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए nokia ने इस फ़ोन में 5000 mAh की बैटरी provide की है।जिसे चार्ज करने के लिए type c के साथ 20w का चार्जर भी आता है।
Nokia g42 5G price –
कीमत की बात करें तो 6gb रैम और 128 gb मेमोरी combination का price 12,999 रुपये है।वहीं 8gb रैम और 256 gb मेमोरी कॉम्बिनेशन का प्राइस 15,990 रुपये है।
अन्य पढ़ें – पांच बेस्ट कैमरा फ़ोन