Site icon News Pallete

Best Actor कौन है:रणवीर या रनवीर

Best actor की लड़ाई यूँ तो बॉलीवुड में कई actors के बीच चलती रहती है।परंतु ताजा समय मे ये दो एक्टर है जिन्हें public द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। लंबे समय से दोनों ही एक्टर Best actor का खिताब लेने की होड़ में लगे हैं।

Impression-

जहां रनवीर कपूर ने रॉकस्टार, ये जवानी है दीवानी,संजू जैसी फिल्में देकर ऑडियंस के दिल मे एक खास जगह बनाई है।वहीं रणवीर सिंह ने बैंड बाजा बारात,gully boy, और historic फिल्मे जैसे पद्मावत ,बाजीराव मस्तानी जैसी फिल्मों में शानदार acting करके अपना लोहा मनवाया है।

Impact-

एक समय ऐसा भी था जब रनवीर कपूर का बॉलीबुड में समय अच्छा नहीं चल रहा था।उनकी कुछ फिल्में तो ऐसी थी जिन्हें सिड ही कोई याद रखना चाहेगा जैसे बर्फी,जग्गा जासूस, बॉम्बे बेल्वेट आदि ।हालांकि इन फिल्मों में रनवीर का अभिनय शानदार रहा फिर भी फिल्मों ने वो कमाई नहीं की जो एक stable actor से उम्मीद की जाती है।

वहीं दूसरी तरफ रणवीर सिंह ने लगातार अपने अभिनय से सबको चौंका दिया, यह वही समय है जब रणवीर सिंह रणबीर कपूर से काफी आगे निकल चुके थे। उनकी लगभग हर फिल्म एक अच्छा इंपैक्ट छोड़ कर जा रही थी । जिससे लग रह रहा था की रणवीर सिंह कपूर से बहुत आगे निकल चुके हैं।

लेकिन रणबीर कपूर की नई फिल्म एनिमल ने बॉक्स ऑफिस में धमाल मचाया है जिससे बेस्ट एक्टर की लड़ाई वापस से कांटे की टक्कर में आ गई है ।

Upcoming Project-

फिलहाल में दोनों ही एक्टर अपने करियर के बेस्ट फेस में है रणवीर सिंह और रणबीर कपूर दोनों के ही पास बहुत सारे ऐसे प्रोजेक्ट हैं जो दर्शकों के बीच में उनकी लोकप्रियता को बरकरार रखने में मदद करेंगे ।

एक और रणवीर सिंह जहां सीक्वेंस पर काम कर रहे हैं जिनमे  शाहरुख खान फ्रेंचाइजी की डॉन  3 और अजय देवगन की सिंघम अगेन मैं उनका हम किरदार होगा, वही उनके पास टीवी सीरियल शक्तिमान से जुड़ा एक सुपर हीरो किरदार भी है।

वहीं दूसरी और रणबीर कपूर एनिमल फिल्म की सक्सेस के बाद कुछ लगातार प्रोजेक्ट से जुड़े हैं जिनमे रामायण,लव एंड वॉर जैसी फिल्मों में काम करने वाले है ।

Best actor-

अब तो जानता ही डिसाइड करेगी कि इस बैक ट्रैक्टर की लड़ाई में कौन से रणबीर जीतते हैं।

रनबीर कपूर जहां किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ओर उपलब्ध नही है,वहीं रणवीर सिंह अपने इंस्टाग्राम के जरिये लगातार पब्लिक की नजरों में बने रहते हैं।

Read more: यह भी देखें

Exit mobile version