Ind vs Eng टेस्ट सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच निरंजन शाह स्टेडियम राजकोट में खेल जा रहा है। यहाँ कप्तान रोहित शर्मा के कप्तानी में एक युवा खिलाड़ी का डेब्यू हुआ है ।जी हां सरफराज खान लगातार लिस्ट A क्रिकेट में और रणजी ट्रॉफी में धमाकेदार परफॉरमेंस करने वाले इस खिलाड़ी का आखिरकार Team India में डेब्यू हो गया।
Ind vs Eng –
टीम कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया था। जहां शुरआती झटके शुभमन गिल ओर यशस्वी जैसवाल के रूप में लगने के बाद कप्तान ने रविन्द्र के साथ मिलकर पारी को संभाला ।
Captain’s knock
कप्तान रोहित शर्मा ने 196 गेंदों में 131 रनों की शतकीय पारी खेली ।रोहित शर्मा के आउट होने के बाद नए डेब्यूटेंट सरफराज खान को बल्लेबाजी के लिए भेज गया । शर्मा ने बाहर जाते समय सरफराज को best of luck भी कहा ।
New debutant
कप्तान के आउट होने के बाद जडेजा और सरफराज ने पारी को संभाला । जहां जडेजा पारी को धीरे धीरे आगे ले जा रहे थे वही सरफराज ने अपनी ताबड़तोड़ पारी में चौंके की झड़ी लगा दी। सरफराज ने 66 गेंदों में 62 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली ।
Run out
82वें ओवर की 5वीं गेंद पर जडेजा ने एक डिफेंसव शॉट खेला जिसे देख कर नॉन स्ट्राइक पर खड़े सरफराज खान रन लेने के लिए भाग पड़े ,जहां मार्क वुड ने उन्हें चतुराई से रन आउट कर दिया।
जडेजा अभी भी 212 गेंदों में 110 रन बनाकर नाबाद खड़े हैं ।पहले दिन खेल समाप्त होने तक टीम का स्कोर 326 /5 था। पूरा स्कोरकार्ड देखने के लिए यहां क्लिक करें।
Read More: कौन होगा बॉलीवुड का बेस्ट एक्टर