IndvsEng third test match के दौरान एक अजब गजब मामला सामने आया है । जहाँ लोग रोहित शर्मा के सेंस ऑफ ह्यूमर की तारीफ कर रहे हैं।
क्या है पूरा मामला-
दरअसल IndvsEng के third test match में भारत की दूसरी पारी के दौरान जब यशस्वी जैसवाल और सरफराज खान बैटिंग कर रहे थे। 97वां ओवर कहा खत्म होने के बाद टीम इंडिया 535 रनों की बढ़त ले चुकी थी । इसके बाद ड्रिंक्स मैदान में लाई जा रही थी तबी रोहित शर्मा सामने आते हैं। सभी को लगता है कि कप्तान पारी घोषित करने वाले हैं। और सभी ड्रेसिंग रूम की तरफ चल देते हैं।
तभी अचानक रोहित शर्मा अपना हाथ से इशारे करके जैसवाल और सरफराज को वापस जाने को कगते हैं।जिससे पूरी इंग्लैंड टीम चौंक जाती है। इसके बाद सभी लोग वापस मैदान में जाते हैं और 2 ओवर का मैच ओर खेला जाता है।
जिसके बाद भारत के पास 556 रनों की बढ़त हो जाती है।
IndvsEng Third Test match keypoint-
तीसरे टेस्ट के दूसरी पारी में यशस्वी जयसवाल 214 रन 236 गेंदों में बनाते हैं जिसमे 14 चौंके और12 छक्के शामिल हैं।
वहीं शुभमन गिल 91 रन बनाकर रन आउट हो जाते है। सरफराज और यसस्वी दोनो मिलकर पारी को 556 तक ले जाते हैं।
India win third test-
जबाबी में इंग्लैंड टीम बहुत ही सस्ते में अपने सारे विकेट खो देती है। भारतीय गेंदबाज 40वें ओवर की दो गेंदे शेष रहते 122 रनों पर इंग्लैंड टीम को आल आउट कर देते हैं।
Man of the match-
मैन ऑफ द मैच रविन्द्र जडेजा को दिया गया है।आप पूरा स्कोरकार्ड यहाँ देख सकते हैं।
अन्य पढें- indvseng थर्ड टेस्ट