Site icon News Pallete

IPL 2024 SCHEDULE- BCCI ने जारी किया लीग मैचों की लिस्ट

BCCI ने 2024 में होने वाले आईपीएल के शुरुआती मैचों की सूची जारी कर दी है। IPL 2024 schedule जारी होने के बाद फैंस में खुशी की लहर दौड़ गयी है ।

IPL 2024 schedule First Match-

आईपीएल 2024 के schedule जारी हो चुका है । TATA IPL 2024 का पहला मैच 22 मार्च को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में होगा। opening मैच चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा ।

आपको बता दें कि 22 मार्च से शुरू हो रहे इस सीजन शुरुआती मैचों की लिस्ट जारी हो गयी है । 17 दिनों में 21 मैचों के schedule है। जो भारत के 10 शहरों में आयोजित होंगे।

RCB vs CSK-

सीजन 17 TATA IPL2024 का पहला मैच RCB VS CSK के बीच होने वाला है । CSK की कप्तानी महेंद्र सिंह धोनी करेंगे वहीं RCB की कप्तान फाफ डु प्लेसिस रहेंगे।

FULL SCHEDULE-

 

अन्य पढ़ें

Exit mobile version