Site icon News Pallete

10 साल बाद वापस आ रही Pajero बनाने वाली Mitsubishi कंपनी, 2024 में करेगी कारों की बिक्री

Mitsubishi कार मैनुफैक्चरिंग कंपनी लगभग  10 साल बाद भारत मे वापसी करने जा रही है। कंपनी 2024 में अपने नए मॉडल लॉन्च करने वाली है।

Mitsubishi कंपनी –

भारतीय बाजार में Pajero  जैसी suv कारों के लिए प्रसिद्ध ये कम्पनी पिछले कुछ सालों से भारत मे कारोबार नहीं कर रही थी जिसके बहुत से कारण हो सकते हैं। लेकिन ताजा खबरें बता रही हैं कि mitsubishi अब 2024 में भारत मे अपना व्यापार शुरू करने वाली है।

 TVS mobility के साथ हिस्सेदारी-

खबरों की माने तो Mitsubishi अब TVS मोबिलिटी के साथ 30 प्रतिशत की हिस्सेदारी के साथ कार बाजार में बिक्री की शुरुआत करने वाली है। कम्पनी की मानें तो प्रत्येक कार ब्रांड के लिए डेडिकेटेड शोरूम होगें ।हालांकि TVS mobility पहले से होंडा कारों के साथ डीलरशिप कर रखी है इस पर कम्पनी का कहना है कि पहले हौंडा कारों की सेलिंग पर प्राथमिकता दी जाएगी।

रिपोर्ट में दावा किया गया है कि यह टीवीएस मोबिलिटी के मौजूदा आउटलेट्स का भी उपयोग करेगा और शुरुआत में होंडा कारों की बिक्री बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित करेगा जो पहले से ही टीवीएस लाइनअप का हिस्सा हैं।

EVs cars –

नई कंपनी अपने लाइनअप के हिस्से के रूप में इलेक्ट्रिक वाहन (ईवीएस) भी पेश करेगी क्योंकि मित्सुबिशी का लक्ष्य भारत में उन्हें बढ़ावा देना है।

New Technology –

रिपोर्ट में दावा किया गया है कि स्मार्टफोन ऐप के माध्यम से ग्राहकों को रखरखाव नियुक्तियों को शेड्यूल करने और बीमा खरीदने में सक्षम बनाने जैसी नई सेवाएं भी कंपनी द्वारा प्रदान की जाएंगी।

अन्य पढ़ें- new maruti suzuki swift 

Exit mobile version