One Plus ने 2024 में अपने धमाकेदार earbuds लांच किए है।जिन्हें oneplus buds 3 का नाम दिया गया है।यूज़र्स के लिए स्पेशल ऑफर दे रही है कंपनी जिससे 1000 रुपये तक कि छूट मिल सकती है ।
One plus buds 3 discription
One plus ने oneplus buds 3 को दो कलर वैरिएंट में लांच किया है ।जो मेटालिक ग्रे और सपेलेंडिड ब्लू दो कलर उपलब्ध है। ये वाटरप्रूफ भी है और इनमें टच कंट्रोल भी अवेलेबल है।
One plus buds 3 specfication-
Buds3 के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो ये buds 4kHz की फ्रीक्वेंसी वाले 5.3 version ब्लूएटूथ के साथ आते हैं। जिनकी range 10m है । इसका फ्रीक्वेंसी रिस्पांस 15Hz से 40kHz तक का है।
Water proof –
One plus buds 3 को IP55 water and sweat रेसिस्टेंस बनाया गया है, इसका मतलब है कि अगर आप इन buds को लगाकर workout करते है तो आपको कोई दिक्कत नहीं होने वाली है।
Battery-
One plus buds 3 अपने दमदार बैटरी फफोर्मेन्स से सबको हैरान कर देने वाले है, इसमे 58mAh की बैटरी buds में और 520mAh की बैटरी चार्जिंग केस में दी गयी है।
इसका बैटरी बैकअप भी लगभग 44 घंटे का है जो बार बार low battery होने की झंझट को दूर करता है।
वहीं इसके talktime की बात करें तो 4 घंटे लगातर इसमे आप बात कर सकते हैं।
Charging-
Type c चार्जिंग के साथ one plus buds3 को 10 मिनट चार्ज करने पर 7 घंटे का बैकअप मिलता है। वहीं केवल buds की बात करें तो 10 मिनट चार्ज करने पर 2 घंटे तक इस्तेमाल कर सकते हैं।
Touch control-
One plus ने बहुत buds3 को बहुत ही आसान तरीके से कंट्रोल करने के फीचर दिए है जिसमे यूज़र्स डबल टेप करने पर इनकमिंग फ़ोन उठा सकते हैं,कॉल को होल्ड कर सकते हैं,और अगर गाने सुन रहे हैं तो डबल टैप करके next song भी कर सकते है।
वहीं प्रीवियस सांग के लिए 3 बार टैप करना होगा press and hold करके noise कैंसलेशन मोड ऑन कर सकते हैं।
What’s in the box-
One plus buds 3 के साथ तीन pair सिलिकॉन eartips स्माल मीडियम और लार्ज साइज में आती है। एक टाइप c प्रकार की चार्जिंग सब केबल के साथ सेफ्टी और वारंटी कार्ड भी शामिल हैं।
One plus buds 3 price-
Flipkart में इनकी कीमत 5499 रुपये है ,वही अगर आप icici बैंक का क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते हैं तो आपको 1हजार रुपए की एक्सट्रा छूट भी मिल सकती है । ये buds amazon पर भी उपलब्ध हैं।
अन्य पढ़ें – one plus का बजट फ़ोन ढूंढ रहे है तो यहां क्लिक करें
पुराने जमाने की Luna बाइक का नया अवतार देखा क्या ,यहां क्लिक करके देखें