Site icon News Pallete

बजट फ़ोन की तलाश खत्म ,one plus का 5G फोन की कीमत जान चौंक जाएगें

क्या आपको भी अपने बजट में 5G फ़ोन की तलाश है,तो one plus ने अपना प्रीमियम flagship फ़ोन लांच किया है। दमदार परफॉरमेंस और बढ़िया स्टोरेज के साथ one plus ace3 आपके होश उड़ाने को तैयार है।

One Plus Ace 3 वैसे तो ये फ़ोन चाइना में लांच हो चुका है पर भारतीयों को थोड़ा इन्तजार  करना पड़ेगा । इंडिया में इसकी launch date 15 may तक बताई जा रही है ।

स्पेसिफिकेशन-

इसमे Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 का प्रोसेसर लगा है जो Octa core (3.2 GHz, Single Core + 2.8 GHz, Quad core + 2 GHz, Tri core) सपोर्ट करता है।इसमे 12 GB का रैम है।

डिस्प्ले –

इसमे 6.78 inches (17.22 cm); की डिस्प्ले है जो Flexible AMOLED की खूबी के साथ आती है। डिस्प्ले में 1264×2780 px (450 PPI) का resolution है जिसका रिफ्रेश रेट 120 hz है। इसमे बेजेल लैस पंच होल डिस्प्ले है जो कि गोरिल्ला गिलास से सुरक्षित की गई है।

कैमरा –

इसका फ्रंट कैमरा 16 MP Wide Angle Lens है जो 30fps की full HD  रिकॉर्डिंग करने में सक्षम है ।

इनके रियर कैमरे की बात करें तो

Triple Camera Setup है जो

बैटरी –

फ़ोन के बढ़ते उपयोग और लगातार इस्तेमाल करने के लिए मोबाइल में बढ़िया बैटरी की जरूरत होती है ।जिससे दिन भर के सारे काम हो सके one plus ने इस बात का ध्यान रखते हुए one plus ace 3 में 5500 mAh की बैटरी लगाई है। जो 100w के type c चार्जर को सपोर्ट करता है।

One plus ace 3 price –

बजट में फ़ोन लेने वालों के लिए ही one plus ने ये ट्रिपल कैमरा वाला फ़ोन लांच किया है जिसकी प्रारंभिक कीमत लगभग 30 हजार रुपये है।हालांकि लांच होने के बाद और कुछेक ऑफर्स लगने के बाद इसकी कीमत में कमी आ सकती है ।अन्य मोबाइल से comparison करने के लिए आप इस लिंक पर क्लिक कर देख सकते है।

 

ये भी देखें- 2024 में वापस आई ELuna

Exit mobile version