Xiaomi SU7,मोबाइल बनाने वाली कंपनी Xiaomi अपने product range को लगातार बढ़ा रही है। मोबाइल और home appliance के बाद अब कार बाजार में कदम रखने जा रही है। xiaomi SU7 EV लॉन्च करके कम्पनी ने अपना इरादा साफ कर दिया है ।
Xiaomi SU7 –
EVs बाजार में लगातार नए नए ब्रांड उतर रहे हैं इसमे ही अब Xiaomi ने अपनी एलेक्ट्रिक suv लांच कर दिया है । अगले दशक के 10 बिलियन डॉलर का इन्वेस्ट करके कम्पनी sustainable transportation के दिशा में अपने इरादे साफ कर दिए हैं।
Mobile world conference 2024 में उपस्थित लोगों का स्वागत xiaomi ने Xiaomi SU7 लॉन्च करके किया ।
SU7 Design-
Xiaomi SU7 का डिज़ाइन इसे और आकर्षक बनाता है। su7 का low slung डिज़ाइन इस EV को hundai ,टेस्ला जैसी कारों को टक्कर देता है। 20 इंच के एलाय व्हील के साथ seamless हेड लाइट और sporty बम्पर इसे और अधिक स्टाइलिश लुक देते हैं।
Performance-
परफॉरमेंस की बात करें तो यह कार उम्मीदों पर खरी उतरती है। 220kW के rear wheel drive मोटर वाली ये इलेक्ट्रिक कार 1200 km तक कि range देती है। 0 से 100 kmph की स्पीड के लिए ये कर सिर्फ 6 सेकंड का समय लेती है।
Features-
SU7 के स्पेसिफिकेशन में 16.1 inch की फ्लोटिंग टच स्क्रीन मिलती है । प्रीमियम 25 ऑडियो सिस्टम भी इसके interior दमदार बनाते हैं।