One plus watch 2 ,one plus ने लॉन्च की जबरदस्त smartwatch

One plus ने हाल ही में अपनी smartwatch series में एक नया मॉडल लॉन्च किया है। One Plus watch 2 second जेनरेशन की High end वाच है। जिसमे बड़ा watch dial बेहतरीन बैटरी ,और लेटेस्ट WearOS मिलता है।

One Plus watch 2 –

One Plus Watch 2

One plus watch को स्क्रैच प्रूफ बनाने के लिए 2.5D का sapphire क्रिस्टल कवर लगाया गया है।

One plus watch 2 specification –

कम्पनी का दावा है कि इस smartwatch को आप स्विमिंग के टाइम भी इस्तेमाल कर सकते है इसके लिए 5ATM की rating के साथ ip68 वाटर रेसिस्टेंस फीचर दिया गया है।

Fitness फीचर्स के साथ मे one plus watch में Ohealth app है जिनमे 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड मिल जाते हैं।  वहीं रनिंग मोड में यूज़र्स इस smartwatch से अपने ground contact टाइम ,ground balance टाइम आदि मोनिटर कर सकते हैं।

One plus watch 2 price –

One plus ने भारत मे इस smartwatch को लॉन्च करते ही इसकी कीमत भी जारी कर दी है । one plus कंपनी के अनुसार इस watch की कीमत 24,999 रुपये होगी।

Read more :  nothing phone 2आ की दमदार एंट्री

Leave a Comment